अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल नेटफ्लिक्स ने अपने करोड़ों यूजर्स की मौज करा दी है. कंपनी अब एक ऐसा धमाकेदार ऑफर लेकर आ रही है जिसमें आप अब फ्री में लेटेस्ट मूवीज और वेबसीरीज का आनंद उठा पाएंगे. कंपनी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है और जल्द ही इस ऑफर को रोलआउट किया जा सकता है.

दरअसल ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि नेटफ्लिक्स अपने यूजर्स के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर लेकर आ रही है. इसमें यूजर्स को बिना पैसे खर्च किए हुए फ्री में कॉन्टेंट देखने को मिलेगा. माना जा रहा है कि कंपनी फ्री में वेब सीरीज और मूवीज दिखाकर अपना यूजर बेस बढ़ाने की कोशिश कर रही है.

चुनिंदा मार्केट में लॉन्च होगा प्लान

Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एशिया और यूरोपीय मार्केट के लिए एक फ्री प्लान इंट्रोड्यूस करने पर विचार कर रहा है. इन रीजन में कई टीवी नेटवर्क फ्री प्लान ऑफर करते हैं. इन प्लान में कंज्यूमर्स को Netflix का फ्री एक्सेस मिलेगा. इसके बदले उन्हें विज्ञापन देखने होंगे. मामले से जुड़े लोगों ने जानकारी दी है कि ये प्लान कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर व्यूअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए कर रही है. अगर ऐसा होता है तो ये कोई पहली बार नहीं होगा जब Netflix ने इस तरह का कदम उठाएगी.

फ्री सर्विस का क्या होगा फायदा?

नए दर्शकों को अट्रेक्ट करने के लिए कंपनी फ्री सर्विस से प्लेटफॉर्म पर वृद्धि चाहती है. नेटफ्लिक्स उन दर्शकों तक पहुंच सकेगी, जो वर्तमान में पेड सब्सक्रिप्शन नहीं ले रहे हैं. इससे कंपनी की दर्शक संख्या में महत्वपूर्ण वृद्धि हो सकती है.

विज्ञापन से होगी कमाई

विज्ञापन-समर्थित मॉडल से नेटफ्लिक्स को विज्ञापनदाताओं से काफी मात्रा में रेवन्यू मिलेगा, जिससे कंपनी की आमदनी में इजाफा होगा. YouTube और बाकि Free Streaming सर्विसेस के साथ रेस में आगे बढ़ने के लिए Netflix का ये कदम जरूरी साबित हो सकता है. इससे कंपनी को मार्केट में अपनी स्थिति को मजबूत करने में मदद मिलेगी.

कब तक लॉन्च हो सकती है यह सर्विस?

फिलहाल, नेटफ्लिक्स ने इस सर्विस की ऑफिशियल लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में यह सर्विस उपलब्ध हो सकती है.

बता दें कि नेटफ्लिक्स ने अभी तक फ्री सब्सक्रिप्शन ऐड सपोर्टेड प्लान के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में इंडियन यूजर्स इससे जुड़ेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेटफ्लिक्स पहले से ही भारत में काफी कम कीमत में अपने प्लान दे रहा है. भारत में एक मोबाइल फोन यूजर के लिए नेटफ्लिक्स प्लान की कीमत सिर्फ 149 रुपये है. वहीं अगर आप प्रीमियम मंथली सब्सक्रिप्शन की बात करें तो ये 649 रुपये है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H