Netweb Tech IPO: भारतीय सर्वर निर्माता नेटवेब टेक्नोलॉजीज का आईपीओ कल से खुल गया है. निवेशकों ने इस आईपीओ को खूब सराहा. कंपनी का आईपीओ कल शाम तक 2.13 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी को 8,858,630 शेयरों के ऑफर के मुकाबले 2,06,05,860 शेयरों के ऑफर मिले. निवेशक इस कंपनी के आईपीओ में 19 जुलाई 2023 तक निवेश कर सकते हैं.

आईपीओ मूल्य बैंड

कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 75-500 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसमें 2 फीसदी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए भरा जाता है. वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 3.13 गुना हिस्सेदारी और खुदरा निवेशकों के लिए 2.82 गुना हिस्सेदारी ने इश्यू को सब्सक्राइब किया है.

कंपनी को इस आईपीओ के जरिए 631 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है. कंपनी ऑफर फॉर सेल के जरिए 260 करोड़ 85 लाख रुपये के नए शेयर बेच रही है. कंपनी नए इश्यू से 32.77 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के लिए और 128.02 करोड़ रुपये दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी के लिए उपयोग करेगी. इसके अलावा 22.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के अलावा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

आईपीओ का आवंटन 24 जुलाई को होगा. वहीं, 25 जुलाई तक निवेशक को उसका रिफंड वापस मिल जाएगा. कंपनी 27 जुलाई 2023 को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगी. यह बीएसई और एनएसई दोनों पर सूचीबद्ध होगी.

कंपनी के बारे में

नेटवेब टेक्नोलॉजीज भारत की प्रसिद्ध सर्वर कंपनी है। यह भारत की अग्रणी कंपनियों में से एक है. कंपनी की विनिर्माण इकाई हरियाणा के फ़रीदाबाद में स्थित है. कंपनी सुपरकंप्यूटिंग सिस्टम, निजी क्लाउड, डेटा सेंटर सर्वर, साथ ही वर्कस्टेशन और एचपीएस प्रदान करती है. कंपनी भारत में स्थित कई स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है.