दिल्ली. रिजर्व बैंक आफ इंडिया अब 500, 2000, 200 और 50 रुपये के नये नोट जारी करने के बाद 10 रुपये का नया नोट जारी करने वाला है. इस बारे में हमें प्राप्त जानकारी के अनुसार नये नोट में कई सारे बदलाव होंगे. इसे नया रंग रुप दिया जाएगा.
रिजर्व बैंक आफ इंडिया अब 10 रुपये का नया नोट जारी करने जा रहा है. खास बात ये है कि ये नोट महात्मा गांधी सीरीज में ही जारी किया जाएगा. यानि की महात्मा गांधी की तस्वीर इस नोट पर होगी. इस नए नोट की खास बात ये होगी कि यह चाकलेट ब्राउन कलर का होगा और इसमें कोणार्क के सूर्य मंदिर की फोटो भी होगी. रिजर्व बैंक ने सरकार से डिजायन के बारे में अप्रूवल हासिल करने के बाद 100 करोड़ रुपये मूल्य के 10 रुपये के नोट छाप दिए हैं.
गौरतलब है कि मार्केट में जो 10 रुपये का नोट चलन में है वो 2005 में आखिरी बार डिजाइन किया गया था. 1000 और 500 रुपये के नोटों का प्रचलन नोटबंदी के दौरान बंद करने के बाद रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने 2000 और 500 रुपये के नए नोट जारी किए थे. पिछले साल अगस्त में आरबीआई ने 200 रुपये के नए नोट जारी करने के बाद 50 रुपये का नोट नए रंग रुप में जारी किया था. खास बात ये है कि 200 रुपये के नोट में भारत की सांस्कृतिक धरोहरों को महत्व देने के मकसद से सांची के स्तूप को जगह दी गई थी जबकि आने वाले 10 रुपये के नोट में कोणार्क के सूर्य मंदिर को जगह दी जाएगी. जिससे साफ पता चलता है कि सरकार अपनी सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने के लिए खासी प्रतिबद्ध है.