झाबुआ. बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने झाबुआ नगर सहित अब जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में शुक्रवार की शाम 6 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 252 के करीब है. वहीं 27 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है.

शुक्रवार देर शाम प्रशासनिक अधिकारी दल-बल के साथ नगर के चौक-चौराहों पर लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने निकले. इस दौरान प्रशासनिक अमले ने नगर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानें व सरकारी शराब दुकान के साथ फल-सब्जी व्यापारियों व खरीददारों की भीड़ को तितर-बितर कर लॉकडाउन में सख्ती दिखाई.

रविवार को 3 घंटे सब्जी, फल और दूध के लिए छूट

रविवार सुबह 6 बजे से 9 बजे तक फल, सब्जी एवं दूध व्यापारियों को फेरी लगाकर व्यवसाय करने की छूट दी गई है. शनिवार को टोटल लॉकडाउन के तहत नगर में सन्नाटा छाया रहा, पुलिस पॉइंट पर तैनात रही.

अब तक जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 252 के करीब है. वहीं 27 कोरोना वायरस मरीजों की मौत हो चुकी है. एसडीएम एल एन गर्ग ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

पॉजिटिव मरीज के बाहर घूमने पर एपआईआर

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान दुकान खुली पाए जानें पर दुकान को सील की कार्रवाई की जाएगी. बेवजह बाजार में तफरी व घूमने वालों के लिए अस्थाई जेल की व्यवस्था की गई है. कोरोना पॉजिटिव मरीज के बाहर घूमने पर एफ आईआर दर्ज करने की चेतावनी दी है.