अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल के बजाय 15 जून से शुरू होगा. सरकार ने आदेश दिया है कि शैक्षणिक सत्र गर्मी की छुट्टी के बाद शुरू हो जाएगा. इसके तहत 13 जून से स्कूल खुलेंगे और शिक्षकों को बुलाया जाएगा, जबकि बच्चों को 15 जून से बुलाया जाएगा. अप्रैल में गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है.
हर साल अप्रैल से नया सत्र शुरू होता था, लेकिन इस साल बढ़ती गर्मी को देखते हुए जून में स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है. छात्रों को लंबे समय की छुट्टियों के कारण गर्मी से राहत मिलेगी. बीच में छुट्टी लगने से पढ़ाई का क्रम टूट जाता है. इसलिए शिक्षकों को स्कूल जल्दी बुलाया जाएगा. इससे पहले कोरोना वायरस के चलते स्कूल बंद थे. ऑनलाइन क्लास चल रहा है.
कोरोना BREAKING: दूसरी बार CORONA पॉजिटिव हुए ये सांसद, कुछ दिन पहले कहा था कि हम कोविड से नहीं डरते
बता दें कि एमपी में भीषण गर्मी पड़ रही है. भोपाल का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है. हवाओं में गर्माहट कम होने से प्रदेश के तापमान में गिरावट आई. सीधी में 43 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है. मप्र के अधिकतर जिलों में दिन के तापमान में गिरावट होने लगी है. नौगांव में जहां तीव्र लू चल रही है. वहीं रीवा, सतना, सीधी, उमरिया, छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो, टीकमगढ़, सागर, दमोह, भोपाल, राजगढ़, रतलाम, ग्वालियर, दतिया में लू चलने की चेतावनी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें