बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. ये फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ (Border) का सिक्वल है. ये फिल्म साल 2026 में 23 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है. वहीं, अब मेकर्स ने फिल्म की कास्टिंग को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. मेकर्स ने फिल्म की हीरोइन के रुप में मेधा राणा (Medha Rana) को इंट्रोड्यूस कर दिया है.

मेकर्स ने मेधा राणा के नाम पर लगाई मुहर

बता दें कि ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) के सेट से कई फोटोज और वीडियोज आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इसी बीच निर्माताओं ने एक नई कास्टिंग कर सभी को चौंका दिया है. फिल्म में मेधा राणा (Medha Rana) एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) के अपोजिट नजर आएंगी.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

प्रोडक्शन टीम ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा- हर कहानी को अपने किरदार मिलते हैं. हमें #बॉर्डर2 परिवार में #वरुणधवन के साथ मुख्य भूमिका में #मेधाराणा का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. साहस और देशभक्ति की एक यादगार गाथा के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि बॉर्डर 2 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

कब रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’?

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) में वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ और सनी देओल जैसे सितारे नजर आने वाले हैं. ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) साल 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ (Border) का सीक्वल है. इसका निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में वरुण धवन परमवीर चक्र विजेता मेजर होशियार सिंह दहिया की भूमिका निभाएंगे.