दिल्ली। देश में कोरोना का कहर तेजी से जारी है। अब लगभग देश का हर हिस्सा इस वायरस की चपेट में आ रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई एडवाइजरी जारी की है।
दरअसल, कोरोना से ठीक होने के बाद भी कई मरीजों में कमजोरी, खांसी और सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण दोबारा दिख रहे हैं। इस पर विशेषज्ञ रिसर्च करने में जुटे हैं। अब देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नया प्रोटोकॉल जारी किया है। इसमें लोगों को च्यवनप्राश खाना, प्राणायाम, योग करने और घूमने की सलाह दी जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को टहलने और मास्क के इस्तेमाल के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी कहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मरीजों से गर्म पानी पीने की सलाह दी है। इसके साथ ही आयुष मंत्रालय के द्वारा बताई गई इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवाओं का भी सेवन करने की सलाह दी है।