कर्ण मिश्र, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरपोर्ट से नई हवाई सेवाओं का शुभारंभ हुआ. इस कार्यक्रम में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल रुप से शामिल हुए. इनके अलावा केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी सांसद राकेश सिंह भी वर्चुअली कार्यक्रम में जुड़े.

इसे भी पढ़ें : विदिशा हादसा : प्रशासन ने जारी किया 11 लापता लोगों के नाम, राहुल गांधी ने जताया दुःख, बोले- कांग्रेस कार्यकर्ता बचाव में मदद करे

आज से पुणे और मुबंई के लिए ग्वालियर से हवाई सेवा शुक्रवार से शुरू हो जाएगी. शनिवार से मुंबई और अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा शुरू होगी. इसके अलावा ग्वालियर से जबलपुर के लिए भी सीधी उड़ान मिल सकेगी. पुणे के लिए सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को हवाई सेवा रहेगी. वहीं अहमदाबाद और मुंबई के लिए मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को फ्लाइट रहेगी. इसके लिए हरी झंडी मिल गई है.

इसे भी पढ़ें : विदिशा में रहने के बाद भी मुख्यमंत्री क्यों नहीं गए घटना स्थल ? जानिये क्या कहा गृहमंत्री ने, राज्यपाल ने हादसे पर जताया दुख

बता दें कि इसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनों केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात भी की थी. कार्यक्रम में स्थानीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें :  सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए आज खुशी के साथ गम भी, तीनों दत्तक पुत्रियों का करेंगे कन्यादान