शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में मंत्रियों और विधायकों के लिए नए आवास और अपार्टमेंट्स बनाए जाएंगे। भोपाल में बनने वाले इन अपार्टमेंट्स के लिए करीब 3 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। नगरीय विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा में प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

बता दें कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज मंत्रालय में विभागीय संचालित योजनाओं और भावी योजना प्रस्तावों की गहन समीक्षा बैठक की। बैठक में नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, प्रमुख सचिव नीरज मण्डलोई, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भरत यादव, प्रबंध संचालक एमपी मेट्रो सीबी चक्रवर्ती सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

चुनाव के बाद लामबंद हुए कर्मचारी: MP में 3 संगठन अलग-अलग मांगों को लेकर करेंगे आंदोलन, 10 जून को भोपाल में जुटेंगे अतिथि शिक्षक

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की भी की गई समीक्षा

बैठक में मंत्री विजयवर्गीय ने निर्देश दिए कि प्रदेश के हर नगरीय निकाय में साफ-सफाई, पौधारोपण एवं जल-संरक्षण के कार्य प्राथमिकता से किए जाए। इसके अलावा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की भी समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि भोपाल में मंत्रियों और विधायकों के लिए करीब 3 हजार करोड़ रुपये की लागत से नए आवास एवं अपार्टमेंट्स बनाये जाना प्रस्तावित हैं। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गृह निर्माण मण्डल आयुक्त को कार्य-योजना तैयार करने के निर्देश दिए। हालांकि, इस मल्टी प्रोजेक्ट पर कैबिनेट से अनुमति ली जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H