रायपुर. प्रदेश में भर्ती आउटसोर्सिंग के आधार पर नहीं होगी. भूपेश बघेल सरकार ने इस पर नीतिगत निर्णय लिया है. यह बात उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने जेसीसीजे के सुप्रीमो अजीत जोगी के प्रदेश में हो रही सीधी भर्तियों को लेकर किए गए प्राधवानों को लेकर किए गए सवाल कर कही.

अजीत जोगी ने पूछा कि सीधी भर्तियां जो हो रही है, उसमें कोई ऐसा प्रावधान है कि हमारे ही प्रदेश के लोग इसमें भाग ले सकेंगे? विज्ञापन देकर लगता है कि बाहरी राज्यों के लोग भी इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं. इस पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि सामान्य ज्ञान का सिलेबस सिर्फ छत्तीसगढ़ी पर आधारित है. इसका फायदा राज्य को मिलेगा.

मप्र में 70 फीसदी स्थानीय लोगों की भर्ती का नियम

अजीत जोगी ने कहा इससे कोई बड़ा फायदा नहीं होगा. मध्यप्रदेश सरकार ने नियम बनाया है कि किसी भी भर्ती में 70 फीसदी लोगों की भर्ती राज्य के लोगों की ही होगी? क्या ऐसी व्यवस्था यहां भी होगी? उमेश पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों को आयु सीमा में छूट दी गई है. बहुत से पद खाली रह जाते है इसलिए बाहरी प्रतिभागियों को भी शामिल किया जाता है. जोगी ने कहा कि राज्य में पर्याप्त योग्य लोग हैं.

आउटसोर्सिंग पर होती रही है राजनीति

अजय चंद्राकर ने पूछा कि गैर पीएससी के पोस्ट की नियुक्ति कब तक होगी? पिछली सरकार ने कौन-कौन से पद में आउटसोर्सिंग की थी? आसंदी ने कहा- ये तो लम्बी लिस्ट होगी. मंत्री आपको निकलवाकर दे देंगे. उमेश पटेल ने कहा कि हमारी सरकार आउटसोर्सिंग नहीं करेगी. ये नीतिगत निर्णय है. शिवरतन शर्मा ने कहा आउटसोर्सिंग के नाम पर राजनीति होती रही है. मंत्री बताये कि कितने पदों पर की गई? नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा- पॉइंटेड सवाल है. लेकिन मंत्री जवाब नहीं दे पा रहे है. उनका जवाब आना चाहिए.

सहायक प्राध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू

प्रदेश के महाविद्यलयों में सहायक प्राध्यापकों के 595 पद स्वीकृत हैं, और इतने ही पद रिक्त है.  सरकार ने इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने सदन में बसपा विधायक इंदु बंजारे के सवाल पर दी, जिसमें उन्होंने रिक्त पदों की जानकारी मांगी थी. उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने सदन में कहा कि पिछली सरकार ने इन पदों को भरने पहल क्यों नहीं की? यह मेरी जानकारी में नहीं है. हमने पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सहायक प्राध्यापक पदों के लिए भर्ती निकाल दी है.