चंडीगढ़. केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद पंजाब भाजपा में नई नियुक्तियां कर 6 नेताओं को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिनमें 3 वाइस प्रैजीडैंट व 3 को भाजपा कोर कमेटी का सदस्य बनाया गया है।
वाइस प्रैजीडैंट में इंद्रइकबाल सिंह अटवाल, जतिंद्र मित्तल व मोहिंद्र कौर जोश के नाम शामिल है, जबकि तीन अन्य नेताओं राजिंद्र भंडारी, अरविंद खन्ना व सुंदर शाम अरोड़ा को भाजपा कोर कमेटी का सदस्य बनाया गया है।
दरअसल पिछले दिनों कुछ भाजपा नेता पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे, जिसके बाद से ये पद खाली चल रहे थे। इसी के चलते इन पदों पर उक्त नेताओं की नियुक्तियां की गई हैं। जिन नेताओं को अहम जिम्मेदारियां मिली हैं, उनके नामों की लिस्ट निम्न है।
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार
- कांग्रेस विधायक का संघ प्रेम! RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए तो अपनी पार्टी के रूठ गए नेता, राष्ट्रीय नेतृत्व से की कार्रवाई की मांग
- बिहार में JDU नेता के भाई और बेटे के साथ मारपीट, जख्मी हालत दोनों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
- ये हमारा वोट लुटवा रहे हैं… मंत्री निषाद बोले बीजेपी आरक्षण के लिए नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को ही…