![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर. प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक चेयरमैन इम्तियाज़ हैदर ने पार्टी को और अधिक मज़बूती प्रदान करने के लिए नई नियुक्तियां की है.अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश प्रभारी महेंदर वोहरा और अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सैय्यद इम्तियाज़ हैदर के द्वारा प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की नई नियुक्तियां की गई. जिसमें मोहम्मद सरोश प्रदेश महामंत्री, रिज़वान हमीदी रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष के साथ अन्य पदों पर भी महत्वपूर्ण नियुक्तियां की गई.
प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज़ हैदर ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए नवनियुक्तों को बधाई दी और बताया कि अल्पसंख्यक विभाग की प्राथमिकता यही रहेगी कि शासन की योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यकों को मिले, जिसके तहत मुस्लिम,सिख, ईसाई, बुद्धिस्ट, जैन समाज के लोगों को उनका मौलिक अधिकार दिलाने का पूरा प्रयास विभाग के पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा.
प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी रायगढ़ के मोहम्मद असरफ, सरगुजा के नूरुल हक और इकबाल सिंह भल्ला को दी गई है.