बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में पैरवी करने के लिए शासन की ओर से महाधिवक्ता कार्यालय में नई नियुक्तियां की गई हैं. इनमें एक अतिरिक्त महाधिवक्ता और दो उप महाधिवक्ता की नियुक्ति की गई है.
विधि और विधायी कार्य विभाग की ओर से प्रमुख सचिव नरेश कुमार चंद्रवंशी की ओर से जारी आदेश में अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर सुनील ओटवानी और उप महाधिवक्ता के पद पर अनिमेष तिवारी और डॉ. वीणा नायर की नियुक्ति की गई है.
आदेश में नए नियुक्त सहायक और उप महाधिवक्ता छत्तीसगढ़ विधि विभाग मैनुअल संबंधी प्रावधानों व समय-समय पर नियुक्ति संबंधी जारी संशोधनों से शासित होंगे, इसके अलावा दोनों पक्ष कभी भी यह संविदा समाप्त करने के लिए स्वतंत्र होंगे. सहायक व उप महाधिवक्ता 31 दिसंबर 2015 के अनुसार पारिश्रमिक देय के पात्र होंगे.