New Born Baby Care Tips Hindi: New born baby’s का शरीर बेहद नाजुक होता है. अक्सर आपने देखा होगा कि वे जल्दी बीमार पड़ जाते हैं. लेकिन इसके पीछे आपकी लापरवाही हो सकती है. सर्दियों का मौसम शुरू होते ही हम गरम कपड़ों से खुद को ढकते हैं. ये ही स्थिति नवजात शिशुओं पर भी लागू होती है. उनके शरीर को ठंडी हवा के से बचाने के लिए गरम कपड़े पहनाना या गरम कंबल से ढकना जरूरी होता है. लेकिन बहुत ज्यादा गरम कपड़ों से शिशु को ढकने के कारण भी उसकी सेहत को कई नुकसान हो सकते हैं.
अक्सकर देखा जाता है कि New Parents एक्स्ट्रा Care के चलते शिशु को कई लेयर्स में पैक कर देते हैं. इससे वो ठंडी हवा से तो बच जाते हैं लेकिन अन्य समस्याएं शुरू हो जाती हैं. आज हम जानेंगे शिशु को ज्यादा ढक देने से होने वाले नुकसान.
New Born Baby Care Tips Hindi
हिप डिस्प्लेसिया
अगर baby को ज्यादा कपड़ों से ढक देंगे, तो पैरों को हिलाना मुश्किल हो जाएगा और शिशु हिप डिस्प्लेसिया (Hip Dysplasia) का शिकार हो सकता है. ऐसी चादर या कंबल का इस्तेमाल न करें जो शिशु के पैरों में कस जाए. शिशु को ढकते समय गरम कपड़े या चादर की पकड़ ढीली रखें.
त्वचा में हो सकता है संक्रमण
शिशु को ज्यादा कपड़ों में लपेटकर रखने से त्वचा में रैशेज और खुजली की समस्या हो सकती है. हवा न लगने के कारण शिशु की त्वचा में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. सर्दियों में ये समस्या इसलिए ज्यादा होती है क्योंकि इन दिनों शिशु को रोजाना नहीं नहलाया जाता है.
शिशु Breast feeding नहीं करेगा
शिशु को ज्यादा कपड़ों में लपेट देने के कारण ऐसा हो सकता है कि वो स्तनपान न करे. शिशु को मां के शरीर से टच होकर स्तनपान करने की आदत होती है. त्वचा का संपर्क जब शिशु की त्वचा से होता है, तो वो स्तनपान के दौरान सहज महसूस करते हैं. शिशु को ज्यादा कपड़ों में लपेट देने के कारण वे भूखे रहेंगे और ठीक से ब्रेस्टफीडिंग नहीं कर पाएंगे.
बढ़ सकता है श्वसन संक्रमण का खतरा
शिशुओं को कसकर लपेटना ठीक नहीं है. इससे श्वसन संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है क्योंकि सांस लेने की क्षमता प्रभावित होती है. अगर आप शिशु को ज्यादा कपड़ों में लपेटकर सुलाते हैं, तो श्वसन संक्रमण का जोखिम पांच गुना बढ़ जाता है.
शिशु के शरीर का तापमान बिगड़ेगा
शिशु को ज्यादा कपड़ों में लपेटकर रखेंगे, तो शिशु के शरीर का तापमान असंतुलित हो जाएगा. ज्यादा गरम कपड़ों के कारण शिशु का शरीर ज्यादा गरम हो जाएगा. इससे हार्मोन का स्तर बिगड़ सकता है और हार्ट बीट प्रभावित हो सकती है. शिशु को ज्यादा कपड़ों में ढकेंगे, तो उनकी हार्ट बीट को सामान्य रखना मुश्किल होगा.
शिशु को हो सकती है घबराहट
अगर शिशु को ज्यादा कपड़ों में या गरम कंबल से लपेट देंगे, तो उसे घबराहट महसूस हो सकती है. जो शिशु खुद से पलट जाते हैं उनका दम घुट सकता है. पेट के बल पलटने से शिशु सांस नहीं ले पाएंगे.