Crime News. समाज में आज भी प्रेम विवाह को अच्छा नहीं माना जाता है. कई जगह जबरदस्ती शादी करने पर प्रेमी-प्रेमिका जान दे रहे हैं तो कहीं भागकर चले जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया में सामने आया है. एक युवती की शादी उसके घरवालों ने दूसरे युवक के जबरदस्ती कर दी. शादी के दो महीने बाद नई नवेली दुल्हन रात में अपने प्रेमी को बुलाया और उसके साथ फरार हो गई. महिला के पति ने इसकी शिकायत थाने में की. जिसके बाद पुलिस ने महिला को प्रेमी संग पकड़ लिया. थाने में घंटों तक पंचायत चली. लेकिन महिला अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही. 

जानकारी के अनुसार बरियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की 25 अप्रैल को बलौचघाट थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक के साथ हुई थी. शादी के बाद वह अपने ससुराल भी आ गई लेकिन फोन पर उसकी अपने प्रेमी से बातचीत होती रही. इस बीच 22 जून को विवाहिता ने अपने प्रेमी को ससुराल बुला लिया. फिर आधी रात दोनों फरार हो गए. काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो पति ने बघौचघाट थाने में तहरीर दी. मामले की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने जब महिला के मायके में पूछताछ की तो प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला. 

प्रेमी के साथ रहने लिए अड़ी

पुलिस ने महिला की बरामदगी के लिए जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी. इसी बीच पुलिस ने दबिश देकर महिला को बरियारपुर क्षेत्र के एक गांव से बरामद कर लिया. हालांकि पुलिस की आने की भनक लगते ही प्रेमी वहां मौके से फरार हो गया था. पुलिस महिला को थाने लेकर आई. सूचना मिलने पर महिला के मायके और ससुराल दोनों पक्षों के लोग भी थाने पहुंच गए. पुलिस महिला को पति के साथ ससुराल भेजना चाहते थे, लेकिन वह तैयार नहीं हुई. यहां तक कि वह अपने मायके भी नहीं जाने को भी राजी नहीं थी. हालांकि किसी तरह से महिला को समझा-बुझाकर उसके मायके भेजा गया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक