लखनऊ. पीडब्ल्यूडी विभाग यूपी में 69 जर्जर पुलों के स्थान पर नए पुल बनाएगा. जिसके लिए शासन को करीब 225 करोड़ रुपये की कार्ययोजना भेजी गई है. ये पुल सभी 18 मंडलों में स्थित हैं. पीडब्ल्यूडी सूत्रों के मुताबिक, शीघ्र ही इन पुलों को मंजूरी मिल जाएगी.
बता दें कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने कुछ समय पहले ही प्रदेश में 50 साल से ज्यादा पुराने पुलों का सर्वे कराया था. इस सर्वे में प्रदेश के कुल 83 पुल यातायात के लिए सुरक्षित पाए गए हैं.
वहीं 3 पुल सिंचाई विभाग के अधीन है. लखीमपुर खीरी में स्थित एक पुल की मरम्मत कराई जा रही है. शेष 75 पुलों में से 6 पुलों के स्थान पर नए पुलों का निर्माण के लिए मंजूरी मिल चुकी है. जल्दी से जल्दी काम शुरू हो सके इसके लिए स्थानीय खंड कार्यालयों को निर्माण के लिए आवश्यक एस्टीमेट की तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक