नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है. दिल्ली में मंगलवार को 632 नए कोरोना मरीज मिले. हालांकि राहत की बात है कि संक्रमण दर में कमी आई है. कोरोना संक्रमण दर पहले से घटकर 4.42% हो गई है और कोरोना के किसी मरीज की मौत नहीं हुई. मंगलवार को दर्ज हुए 632 नए मामलों के साथ दिल्‍ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1900 से ज्यादा हो गई है. दिल्‍ली में कोरोना पॉजिटिविटी में कमी दर्ज की गई है. बीते दिन के पॉजिटिविटी रेट 7.72 फीसदी से घटकर ये 4.42 फीसदी हो गई. दिल्ली में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीज 1947 हैं, जो 27 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं. 27 फरवरी को दिल्‍ली में 2086 सक्रिय मरीज थे.

BREAKING: जहांगीरपुरी में होने वाली MCD की बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, यथास्थिति बनाए रखने का आदेश

भारत में कोरोना मामलों में वृद्धि, 24 घंटे में 2,067 नए केस

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,067 नए मामले सामने आए, जबकि बीते दिन में कोरोना के 1,247 मामले दर्ज किए गए. ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को दी. देश में बीते 24 घंटे में 40 लोगों की मौत हुई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 522,006 हो गई है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12,340 हो गई. देश में पॉजिटिविटी रेट 0.03 प्रतिशत है. एक दिन में कुल 1,547 मरीज ठीक हुए, जिससे महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक रिकवर हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,13,248 हो गई है. भारत की रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत है.

दिल्ली के जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने के लिए चलेगा बुलडोजर, MCD ने मांगे 400 जवान

देशभर में किए गए कुल 4,21,183 कोरोना टेस्ट

देशभर में कुल 4,21,183 कोरोना टेस्ट किए गए. भारत ने अब तक 83.29 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए हैं. देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.38 प्रतिशत है, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 0.49 प्रतिशत है. रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना टीकाकरण कवरेज 186.90 करोड़ से अधिक हो गया है, यह 2,28,31,901 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है. इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से 2.50 करोड़ से अधिक किशोरों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. देश में 20.33 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज अभी भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं.

कवि कुमार विश्वास के घर पहुंची पंजाब पुलिस, सीएम भगवंत मान को चेताते हुए कहा- ‘दिल्ली में बैठे जिस शख्स को खेलने दे रहे हो, वो तुम्हें और पंजाब दोनों को एक दिन धोखा देगा’

कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र ने 5 राज्यों को लिखा पत्र

केंद्र सरकार ने देश में बढ़ते कोविड केस को लेकर पांच राज्यों को पत्र लिखा है. पत्र में केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को महामारी के खिलाफ नियमों का पालन करने की सलाह दी है. इन पांच राज्यों में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मिजोरम, महाराष्ट्र और दिल्ली शामिल हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को संक्रमण के प्रसार की निगरानी जारी रखने और कोविड-19 को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी है. साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने पर विशेष जोर दिया। इसके अलावा, ‘टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन’ की पांच गुना रणनीति जारी रखने की सलाह दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र में कहा कि यह जरूरी है कि राज्य को सख्त निगरानी बनाए रखनी होगी और संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई करनी होगी. उन्होंने कहा कि चिंता के उभरते क्षेत्रों में निगरानी और त्वरित कार्रवाई महत्वपूर्ण है.

दिल्ली ने बनाया अपने छात्रों के लिए ‘शिक्षा गीत’, एजुकेशन सॉन्ग में पेरेंट्स का बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के सपने से लेकर नई शिक्षा नीति की बातें और विज़न का निचोड़