सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर नगर निगम के नए सभापति प्रमोद दुबे ने पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार संभालने के बाद उन्हें बधाई देने वालों की भीड़ लग गई. सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि अब राजधानी का तेजी से विकास होगा. स्मार्ट सिटी का सपना बहुत जल्द साकार करेंगे. पहले राज्य सरकार से सहयोग और फंड नहीं मिल रहा था.

नए सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि महापौर एजाज ढेबर के नेतृत्व में विकासकार्यों का लेखा जोखा बन चुका है. इस पर मिल कर काम किया जाएगा. पहले भी विकास की लंबी इबारत लिखी गई. महापौर रहते मैंने इंटरनेशनल बस स्टैंड, तेलीबांधा कटोरा तलाब, लाइब्रेरी गार्डन बनाना और गार्डन में ओपन जिम लगाने समेत बहुत से काम किए है. मेरी पाँच साल की प्राथमिकता सभापति होने के नाते दोनों पक्षों को मिलकर चलाना और विकास के सही मुद्दों पर चर्चा कराना होगा. जिससे मुख्यमंत्री के मंशा अनुरूप यह शहर का विकास हो, लोगों को सुविधा मिले और विकास के प्रथम पायदान को लेकर हम प्रथम स्थान पर रहे, इस पर काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि शहर के कई बड़े नाली ओपन हैं इसको लेकर राज्य सरकार को 60 करोड़ के कार्य योजना भेजी गई है. जैसे ये राशि प्राप्त हो जाएगी नालों को ढकने का काम करेंगे. छह करोड़ के 80 लाख की लागत से शहर से पानी निकालने के ड्रेनेज सिस्टम तैयार हो चुका है.

महापौर रहते पूर्व सभापति के कार्रवाई से हमेशा नाराज़ रहते थे उनके निर्णय पर सवाल उठाते थे आज आप उसी के भूमिका में हैं. सरकार आपका है महापौर आपका है और आप ख़ुद सभापति इस सवाल उन्होंने कहा कि देखिए सभापति का जो काम होता है एक पक्षी कभी नहीं होता है. सदन में विपक्ष को कभी ये नहीं सोचना चाहिए कि विपक्ष में तो उनके ही बात करेंगे. सदन की अपनी एक गरिमा है. सदन में सुधार लाना चाहिए. विकास के मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए. सदन कोई लड़ाई झगड़े का अखाड़ा नहीं है. जितने जनप्रतिनिधि होते हैं वो जनता से चुनकर आते हैं. इसलिए उनका प्रथम कर्तव्य होना चाहिए कि वो जनहित के मुद्दे को लेकर सदन में रखें.