रायपुर- छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग ने सिविल जज परीक्षा 2017 के परिणाम घोषित कर चयन सूची जारी कर दी है.जारी चयन सूची के मुताबिक अनुसूचित जनजाति वर्ग की कल्पना भगत ने टॉप किया है.दूसरे नंबर पर आलोक कुमार अग्रवाल,तीसरे नंबर पर आकांक्षा सक्सेना,चौथे पर रंजू वैष्णव,पांचव नंबर पर राहुल कुमार के नाम शामिल हैं.इस प्रकार टॉप पांच प्रतियोगियों में से तीन महिला उम्मीदवार हैं.इन पांच के अलावा चयन सूची में इन सभी के नाम शामिल किये गये हैं.. रुचि मिश्रा, हिमांशु आर्या, प्रतीक टेंभुरकर, पार्थ तिवारी,राहुल श्रॉफ, प्रशांत कुमार देवांगन, मनोज कुमार कुशवाहा, नीलेश जगदल्ला, वैभव घृतलहरे, कामिनी वर्मा, विवेक केरकेट्टा, श्रद्धा सिंह, किरण पन्ना, आशीष भगत, योगिता जांगडे, रजत कुमार निराला, अंजली सिंह,मीनाक्षी नाग, क्रांति कुमार सिंह और अंकिता तिग्गा के नाम शामिल हैं.
इनके अलावा प्रतीक्षा सूची भी जारी की गई है जिसमें 25 लोगों के नाम शामिल किए गए हैं.ये नाम क्रमशः इस प्रकार हैं- रश्मि मिश्रा, निकिता वार्ष्णेय, शिशिर श्रीवास्तव, मानसी बलूजा,कुमार शिवम, रानू रिछारिया, विवेक नंदे, रिचा सिंह, अंकित दीवान, आशीष कुमार चंदाहे,दीपक कुमार, सुनील कुमार देवांगन, सुनील यादव, प्रीति पालीवाल, तान्या ब्रह्मे, प्रज्ञा सिंह, डिंपल, ज्योति लता मानिकपुरी, नवीनतम कांति तिग्गा, राहुल सॉरी, रामेंद्र सिंह, अनुजा किंडो, सुनीति नेताम और संजय ध्रुव के नाम शामिल हैं.