दिल्ली। अक्सर नौकरी की तलाश में नौजवान कई योग्यताएं पूरी करने में जुटे रहते हैं। अब उनको नौकरी पाने के लिए एक और शर्त पूरी करनी होगी। ये शर्त वैसे काफी अनूठी है।

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपको नशा करने की आदत छोड़नी होगी। अगर आप नशा करते हैं तो आपको झारखंड में सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। झारखंड सरकार ने सरकारी नौकरी के लिए प्रतिभागियों के सामने ये विशेष शर्त रखी है। राज्य सरकार के मुताबिक, सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक प्रतिभागियों को बकायदा एक एफिडेविट में ये लिखकर देना होगा कि वह टोबैको प्रोडक्ट्स नहीं यूज करते हैं और भविष्य में भी इसका सेवन नहीं करेंगे।

गौरतलब है कि झारखंड राज्य सरकार का ये नियम सरकारी नौकरी के लिए अगले साल एक अप्रैल, 2021 से झारखंड राज्य में लागू हो जाएगा। यह नियम उन कैंडिडेंट्स के लिए ही होगा, जो झारखंड के किसी सरकारी विभाग में नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं। अब अगर आप झारखंड में सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक हैं तो आपको अपने नशे की आदत को हमेशा के लिए छोड़ना होगा वर्ना इस राज्य में सरकारी नौकरी पाने का सपना छोड़ना होगा।