नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए शुक्रवार को संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया. प्रारंभिक परीक्षा 4 अक्टूबर 2020 को तो वहीं मुख्य परीक्षा 8 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी.

यूपीएससी पहले 20 मई को परीक्षाओं की नई शेड्यूल की घोषणा करने वाला था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से अब जाकर तारीखों की घोषणा की गई है. इसके पहले पहले प्रारंभिक परीक्षा 31 मई को आयोजित होने वाली थी, जिसे लॉकडाउन की वजह से स्थगित करना पड़ा था.

देश की प्रशासनिक सेवा में शामिल होने के लिए हर साल कमोबेश सात लाख परीक्षार्थी यूपीएससी की परीक्षा देते हैं. इस साल करीबन दस लाख लोगों ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए पंजीयन कराया है.