भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार की प्रमुख नकद हस्तांतरण योजना सुभद्रा योजना के तहत महिलाओं को 5,000 रुपये की पहली किस्त का अंतिम चरण 7 मार्च 2025 को जारी किया जाएगा. उप मुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी परिडा ने बताया कि इस योजना की दूसरी किस्त अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, 8 मार्च 2025 को वितरित की जाएगी.
परिडा ने कहा कि अब तक मिले 2.67 लाख आवेदन पत्रों में से 22% त्रुटिपूर्ण आवेदन सुधार लिए जा चुके हैं. शेष अयोग्य लाभार्थियों की सूची की समीक्षा की जा रही है. भौतिक सत्यापन के बाद सभी पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाएगा.
उन्होंने लाभार्थियों से अपील की है कि बैंक में अनावश्यक भीड़ न लगाएं. यदि आपके खाते में राशि नहीं आई है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आधार नंबर और राशन कार्ड से जुड़ी गड़बड़ियों की स्थिति में विभाग आपसे संपर्क करेगा. जब आधार नंबर बैंक खाते से लिंक हो जाएगा, तब योजना की राशि खाते में भेज दी जाएगी.
जनजातीय महिलाओं पर विशेष ध्यान
मलकानगिरी जिले के बोंडा माटी क्षेत्र में योजना से वंचित जनजातीय महिलाओं को शामिल करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. उन्हें मौके पर जाकर पंजीकरण सुनिश्चित करने को कहा गया है.
80 लाख महिलाओं को मिल चुका है लाभ
सुभद्रा योजना के तहत अब तक 80 लाख महिलाओं को लाभ पहुंचाया जा चुका है. पहली किस्त के तीसरे चरण में 20 लाख महिलाओं को 24 नवंबर 2024 को राशि प्रदान की गई थी. योजना की शुरुआत 17 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. पहले चरण में 25 लाख महिलाओं को, और दूसरे चरण में 1 अक्टूबर को 35 लाख महिलाओं को राशि दी गई थी.
सरकार ने योजना तब तक चालू रखने का आश्वासन दिया है जब तक सभी पात्र महिलाओं को लाभ नहीं मिल जाता. नए पंजीकरण करने वालों को फरवरी 2025 में राशि प्राप्त होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक