दिल्ली। राजधानी दिल्ली के बहुचर्चित निर्भया रेप केस के दोषियों के सारे कानूनी विकल्प खत्म हो गए हैं। आज उनको फांसी पर चढ़ाने की तारीख का ऐलान कोर्ट करेगा।
निर्भया के दोषियों में से एक पवन की दया याचिका लंबित होने की वजह से इन दोषियों की तीन मार्च को होने वाली फांसी टल गई थी। अब पवन की अर्जी खारिज होने के बाद तिहाड़ जेल के प्रशासन ने फांसी की नई तारीख के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी लगाई है जिस पर आज कोर्ट सुनवाई करेगा।
दरअसल निर्भया के दोषियों की फांसी तीन बार 22 जनवरी, एक फरवरी और तीन मार्च को टल चुकी है। इसको लेकर निर्भया के परिजन बेहद गुस्से में हैं जबकि मामले की सुनवाई कर रहे जज ने कहा कि दूसरे पक्ष को सुनना भी बेहद जरूरी है। उधर दिल्ली सरकार ने तीस हजारी कोर्ट को बताया कि राष्ट्रपति की ओर से पवन की दया याचिका खारिज होने के बाद दोषियों के सभी विकल्प खत्म हो चुके हैं।