Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhansabha Chunav 2025) को लेकर सियासी माहौल गरमा गया हैं। इस बीच नई दिल्ली विधानसभा सीट (New Delhi Assembly seat) से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा (BJP candidate Parvesh Verma) ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कागज पर लिखकर बताया कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को कितने वोट मिलेंगे। साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के आरोपों पर पलटवार भी किया है।

दिल्ली चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे ही सियासी माहौल भी गरमाता जा रहा हैं। नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अपने प्रतिद्वंद्वी अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कागज पर लिखकर दिखाया कि अरविंद केजरीवाल को कितने वोट मिलेंगे। प्रवेश वर्मा ने कहा कि केजरीवाल 20 हजार वोटों से चुनाव हार रहे हैं। केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा से बीते एक माह से बाहर नहीं निकले हैं, जो व्यक्ति 11 साल मुख्यमंत्री रहा है उसे आज डोर टू डोर जाना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: फ्री फ्री फ्री… दिल्ली चुनाव में मुफ्त की योजनाओं पर सियासत: AAP प्रत्याशी ने खेला ‘फ्री कोचिंग’ का दांव, BJP ने बोला हमला

तीसरे नबंर पर आएंगे केजरीवाल

प्रवेश वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से तीसरे नंबर पर आएंगे। 9 फरवरी को भगवंत मान को हटाएंगे और पंजाब का मुख्यमंत्री बन जाएंगे। इसलिए भगवंत मान इन्हें जिताने में लगे हैं। अरविंद केजरीवाल को जिताने के लिए पंजाब से 50 करोड़ रुपये आए हैं।

AAP के आरोपों पर पलटवार, केजरीवाल ने चलवाई गाड़ी

वहीं बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ पार्टी का नाम आम आदमी रखने से वे आम लोगों से नहीं जुड़ जाते है। दिल्ली के नौजवान आपसे रोजगार के लिए सवाल पूछ रहे हैं तो आपने अपनी ही गाड़ी उन पर चला दी। प्रवेश ने कहा कि केजरीवाल कहते हैं कि वो किसी तरह की सुविधा नहीं लेंगे, लेकिन अगर आप उनके कैंपेन को ध्यान से देखेंगे तो उनके साथ कम से कम 50 गाड़ियां जरूर रहती हैं। उनकी 50 गाड़ियों में 400 पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा के लिए मौजूद होते हैं।

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थरों से हमला! भीड़ ने दिखाए काले झंडे… AAP ने जारी किया VIDEO, पार्टी ने BJP नेता प्रवेश वर्मा पर लगाया आरोप

केजरीवाल ने गाड़ी चलाने का किया इशारा- बीजेपी प्रत्याशी

उन्होंने कहा कि इन 400 पुलिसकर्मियों में से 350 पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो पंजाब से दिल्ली में आए हैं। इन पुलिसवालों के पास एके-47 है। इतनी सुरक्षा के घेरे में तीन लड़कों ने बिना किसी हथियार के उनसे मिलने और बात करने की कोशिश की तो अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये भाजपा और प्रवेश वर्मा का करीबी है।

प्रवेश वर्मा ने कहा कि सभी 1 लाख 9 हजार मतदाता मेरे करीबी परिचित हैं। जिस कार में अरविंद केजरीवाल बैठे थे, उसने तीन लोगों को टक्कर मार दी। जब वे कार में थे। तीनों लोगों ने बयान दिया है कि ड्राइवर ने ब्रेक लगाए थे, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने उन्हें गाड़ी चलाने का इशारा किया। जिससे वे घायल हो गए। हमने चुनाव आयोग से भी शिकायत की है। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाया था कि उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके गए हैं। काला झंडा दिखाया गया है। हालांकि केजरीवाल को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई हैं।