भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड निवास और उत्तराखण्ड सदन में ध्वजारोहण समारोह हर्षोल्लास और गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित किया गया. उत्तराखण्ड निवास में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सुरेश गढ़िया ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मां भारती की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले अमर क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में शहीद हुए अमर सपूतों को नमन किया.

उत्तराखण्ड सदन में आयोजित समारोह में स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पुलिस बल के जवानों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिवस उन सभी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर शहीदों को स्मरण करने का अवसर है, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता एवं सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. उन्होंने उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में शहीद हुए वीरों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की.

इसे भी पढ़ें : आपदा प्रभावित धराली में देशभक्ति की अलख : समेश्वर देवता मंदिर प्रांगण में किया गया ध्वजारोहण, मृत लोगों के लिए रखा मौन

ध्वजारोहण कार्यक्रमों के उपरांत उत्तराखण्ड निवास में विधायक सुरेश गढ़िया और उत्तराखण्ड सदन में स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस बल के जवानों एवं बच्चों को मिष्ठान और फल वितरित किए गए.