New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में शनिवार देर रात भगदड़ मच गई। हादसे में 3 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई। LNJP अस्पताल के मुख्य आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

दरअसल, हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली ट्रेन में चढ़ रहे थे। इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 में यह घटना हुई। दिल्ली फायर सर्विस को एक इमरजेंसी कॉल मिली और उसने तुरंत 4 दमकल गाड़ियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भेजा गया। साथ ही एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया। रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस ने घायलों को एलएनजेपी और लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने इस दुर्घटना पर दुख जताया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूँ। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं। अधिकारी इस भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।”

गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के संबंध में रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी व अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की। दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर सभी को हर संभव सहायता पहुँचाने के निर्देश दिए। इस दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। घायलों को हर संभव उपचार दिया जा रहा है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H