रायपुर- राज्य शासन ने शराब दुकानों के खुलने के वक्त में बदलाव कर दिया है. कलेक्टरों को जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि चार बजे तक दुकानें बंद करवा दी जाएं. शासन ने पहले सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक शराब दुकान खोले रखने का वक्त निर्धारित किया था.
केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के बाद राज्य शासन ने 4 मई से प्रदेशभर में शराब दुकानें खोल दी थी. दुकान खुलने के पहले दिन ही सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. शराब दुकानों में उमड़ी भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. राज्य के कई इलाकों से अव्यवस्था की खबरों के बाद सरकार ने हालात की समीक्षा भी की थी.
समीक्षा किए जाने के बाद राज्य शासन ने वक्त में कटौती किए जाने का फैसला लिया है. शराब दुकान भी दूसरी सेवाओं से जुड़े दुकानों के तय वक्त की तरह ही बंद किए जाएंगे.
बता दें कि राज्य में करीब 43 दिनों बाद शराब दुकान खोली गई है. कहा जा रहा है कि पहले दिन ही शराब प्रेमियों ने करीब 25 करोड़ रूपए की शराब गटक ली.