छिंदवाड़ा, शरद पाठक। छिंदवाड़ा जिला सहकारी बैंक में हुए गबन कांड की परतें लगातार खुलती जा रही हैं. घोटाले की कड़ी में आज एक और मामला सामने आया है. बीते दिनों चल रही जांच में अतिरिक्त नए तथ्यों के साथ एक अधिवक्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक को करीब 2 करोड़ से अधिक राशि के नए घोटाले की शिकायत दर्ज कराई है.

इसे भी पढ़ें ः मप्र पुलिस ने वैक्सीनेशन के लिए संभाला मोर्चा, चेकिंग प्वाइंट लगाकर लोगों को कर रही जागरुक

बता दें कि जिले के अधिवक्ता पीयूष शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को सौंपी अपनी शिकायत में कहा कि पहले जो सहकारी बैंक में करीब दो करोड़ रुपए के घोटाले का मामला सामने आया था, वह वास्तव में 4 करोड़ से भी अधिक की राशि का है. जिस के संबंध में सबूतों के साथ पुलिस में शिकायत की गई है.

इसे भी पढ़ें ः BREAKING: MP में Sunday भी हुआ Unlock, सीएम शिवराज सिंह ने दिया आदेश

गौरतलब है कि बैंक के कुछ कर्मचारियों द्वारा साठगांठ करके करीब 100 हितग्राहियों के नाम से राशि का गबन किया गया था. जिसमें 10 से अधिक बैंक कर्मचारी शामिल थे. पहले की जांच में सामने आए मामले में यह तथ्य सामने नहीं आए थे. इसलिए इस मामले को पिछली शिकायत जांच में सम्मिलित करके कार्रवाई करने की मांग की गई है. पुलिस ने शिकायत मिलने पर जांच करने एवं कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

इसे भी पढ़ें ः ऑनलाइन शॉपिंग साइट से युवक ने मंगाया मोबाइल, डिलीवरी बॉक्स से निकला पत्थर