हेमंत शर्मा, रायपुर. निशा जिंदल फर्जी फेसबुक अकाउंट मामले में नया खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में 6 और फर्जी फेसबुक अकाउंट सामने आए हैं. अब आरोपी के कुल 14 फर्जी अकाउंट हो गए हैं. सभी अकाउंट को महिलाओं की फोटो लगाकर आरोपी चलाता था. पुलिक को आरोपी के 3 बैंक अकाउंट की जानकारी भी मिली है. अभी पुलिस आरोपी के बैंक अकाउंट का डिटेल खंगाल रही है.
एडिशनल एसपी पंकज चंद्रा के मुताबिक, मामले की जांच में 6 और फर्जी फ़ेसबुक अकाउंट सामने आए है. आरोपी रवि पुजार के द्वारा ही महिलाओं की तस्वीर लगाकर इस अकाउंट्स को चलाया जा रहा था. सभी अकाउंट को यही व्यक्ति नियंत्रित करता था. जांच में यह बात भी सामने आई है कि इसके द्वारा ऐसे पोस्ट किए जाते थे, जिससे इसके फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों की आपस में विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती थी.
इसे भी पढ़े-‘निशा जिंदल’ से रायपुर पुलिस ने फेसबुक में क्यों पोस्ट कराई लड़के की फोटो…
पोस्ट के समर्थन को लेकर कई लोग सामने आ जाते थे. पुलिस को आरोपी के 3 बैंक अकाउंट मिले है. जिसकी डिटेल खंगाली जा रही है. आरोपी के द्वारा मैसेंजर में चैट इत्यादि है, उनको हम रिटीव करने का प्रयास कर रहे हैं. इसका भी विश्लेषण किया जा रहा है. चैट में अन्य बात सामने आएगी उस आधार पर भी जांच करेंगे.
बता दें कि निशा जिंदल उर्फ रवि पुजार के फेसबुक आईडी का रायपुर पुलिस ने बीते शुक्रवार रात को खुलासा किया था. आरोपी फेसबुक पर पाकिस्तानी मॉडल सहित 8 महिलाओं के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर चैट करता था. आरोपी पिछले 8 साल से फेसबुक प्रोफाइल चला रहा था. करीब 4000 के आसपास इसके फ्रेंड हैं. बहुत सारे लोगों से बातचीत करते रहता था. निशा जिंदल की फेसबुक आईडी में रायपुर के कई बड़े पत्रकार, आईपीएस समेत कई जाने माने डॉक्टर भी उनके दोस्त थे, जो निशा जिंदल की एक पोस्ट का इंतजार करते रहते थे और जैसे ही निशा कोई पोस्ट डालती उसे लाईक करने की होड़ मच जाती थी. पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल और लैपटॉप की बरामदगी की है. आरोपी इसमें अपने परिवार के सदस्य को भी शामिल किया हुआ था, उनके भी फेसबुक प्रोफाइल फर्जी हैं.