चौथी मंजिल से फेंककर फैशन ब्लॉगर रितिका सिंह (30) की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है. अब यह सामने आया है कि आरोपी पति ने वारदात को अंजाम देने के बाद सबूत मिटाने की भी पूरी कोशिश की. एक वीडियो में आरोपी को मृत अवस्था में पड़ी महिला के गले से फंदा और हाथों से रस्सी निकालते देखा गया. हत्याकांड में उसके पति आकाश के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है, जबकि आठ आरोपी अज्ञात दिखाए हैं.
बता दें कि आगरा में शुक्रवार दोपहर एक महिला के हाथ बांधकर उसे एक बहुमंजिला की चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. महिला एक युवक के साथ ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रही थी. पुलिस की जांच में पता चला कि आकाश के साथ पकड़ी गईं काजल और कुसुमा रुपए के लालच में आई थीं. वह आकाश की रिश्तेदार नहीं हैं. उसकी योजना थी कि वह महिलाओं को अपार्टमेंट में एंट्री कराएगा. इससे किसी तरह की रोक टोक नहीं होगी. आकाश ने पूछताछ में बताया कि साथी अनवर और चेतन महिलाओं को लाए थे. उनसे यह भी कहा था कि वह नौकरी लगवा देंगे. इससे ज्यादा महिलाएं कुछ भी नहीं बता रही हैं. महिलाओं ने भी यही कहा कि उन्हें नहीं पता था कि आकाश हत्या करने आया है. इससे पुलिस को आशंका है कि उसके भागे हुए साथी भी रुपए लेकर ही आए थे.
गाजियाबाद की रहने वाली ब्लॉगर रितिका सिंह ने साल 2014 में फिरोजाबाद के रहने वाले आकाश गौतम से लव मैरिज की थी. बताया जा रहा है कि पति से मनमुटाव के बाद महिला करीब दो साल से अपने फेसबुक फ्रेंड और लवर विपुल अग्रवाल के संग आगरा में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. पति आकाश गौतम को भी काफी समय से पत्नी की तलाश थी. इसी बीच आकाश को जानकारी लगी कि रितिका आगरा के ओम श्री प्लेटिनम अपार्टमेंट स्थित फ्लैट नंबर-404 में रह रही है. आरोप है कि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के आसपास आकाश गौतम अपनी बहनों सुनीता और सुशीला के साथ किसी बहाने से पत्नी रितिका के फ्लैट में दाखिल हुआ. इसके बाद तीनों ने पहले प्रेमी विपुल अग्रवाल को बाथरूम में बंद कर दिया और रितिका के हाथ बांधकर उसे अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया.
इसे भी पढ़ें – ब्लॉगर रितिका सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, पति ने क्रूरता की हदें की पार, जानकर कांप जाएगी रूह
बता दें कि शनिवार को रितिका के शव का पोस्टमार्टम किया गया. पुलिस के मुताबिक, उसके सिर, हाथ-पैर की हड्डियां टूटी हैं. उसकी पसलियां भी टूट गईं. उसके पेट में खून भर गया था. सिर में गहरा घाव होने से खून ज्यादा बहा, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने ओम श्री अपार्टमेंट के फ्लैट पर अभी ताला लगा दिया है. पुलिस अभी और सुबूत जुटा सकती है. पहले दिन फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंची थी. पूरी जांच की थी. साक्ष्य संकलन किया था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक