Volkswagen ने 2 नवंबर को अपनी प्रमुख एसयूवी टाइगुन का ट्रेल वैरिएंट लॉन्च कर दिया है. भारत की सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक इस एसयूवी का ये खास वैरिएंट चुनौतीपूर्ण इलाकों में भी दमदार परफॉर्मेंस करने का वादा करता है. कंपनी ने इसको ₹16.29 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. एसयूवी के टॉप-स्पेक GT वैरिएंट पर बेस्ड वैरिएंट अब लाइनअप में सबसे ऊपर है. न्यू टाइगुन ट्रेल वैरिएंट नई GT लिमिटेड कलेक्शन का हिस्सा है, जिसमें वर्टस और टाइगुन GT ट्रिम्स की लिमिटेड वॉल्यूम शामिल है. यहां फॉक्सवैगन टाइगुन GT एज ट्रेल वैरिएंट एसयूवी में इसके मानक वैरिएंट की तुलना में सब कुछ नया है.
Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition के फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो ये कार 10.1 इंच के टच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्स, TPMS और एक्टिव सिलेंडर मैनेजमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स के साथ आती है. Read More – Karwachauth 2023 : करवाचौथ पर चाहिए साफ ग्लोइंग Skin, तो अभी से लगाना शुरू करें मेथी दाना का मास्क …
इंजन
टाइगन जीटी एज ट्रेल एडिशन में 1.5 लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है. यही इंजन टाइगन के स्टैंडर्ड मॉडल में भी मिलता है. इसका आउटपुट 148bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क है. इस इंजन के साथ आप 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन चुन सकते हैं. इस कार में कई सारे ट्रैक्शन मोड भी दिए गए हैं. Read More – द कश्मीर फाइल्स के बाद अब विवेक अग्निहोत्री लाने वाले हैं नई फिल्म Parva, कहानी महाभारत पर होगी आधारित …
डिजाइन
Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition में ग्रिल पर क्रोम एक्सेंट और निचली ग्रिल पर बोल्ड क्रोम एक्सेंट मिलता है. इसके किनारों पर नए ट्रेल इंस्पायर्ड ग्राफिक्स, फंक्शनल रूफ रेल,रूफ फॉइल, ब्लैक कलर के डोर और रेड एक्सेंट के साथ ओआरवीएम दिए गए हैं. इसके अलावा ओआरवीएम में पडल लैंप भी मिलते हैं. वहीं, इसको 16 इंच के अलॉय व्हील और रियर में ट्रेल बैज दिए गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक