अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकार रोजगार को लेकर नए अवसर पैदा करने की योजना बना रही है। इसी कड़ी में आज बुरहानपुर में टेक्स्टाइल क्लस्टर और इंदौर में टॉय क्लस्टर की स्थापना को लेकर बैठक की जाएगी। बैठक में क्लस्टर की स्थापना को लेकर प्रेजेंटेशन दिया जाएगा।

टेक्स्टाइल क्षेत्र में नई स्थापनाओं को लेकर अधिकारी प्रेजेंटेशन देंगे। इंदौर में टॉय क्लस्टर की स्थापना को लेकर चर्चा भी होगी। शाम 5. 30 बजे मंत्रालय में सीएम बैठक लेंगे। इधर 22 अप्रैल को जम्बूरी मैदान में वन समितियों का सम्मेलन होगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कार्यक्रम में शामिल होंगे। जम्बूरी मैदान में कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई है।

कार्यक्रम के लिए बनाया जा रहा है खास डोम, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के कटआउट भी लगाए जा रहे हैं। गृहमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। पुलिस कमिशनर ने भी बैठक बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। सुरक्षा एजेन्सी भी आकर लेंगी तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है। शहर में 4000 से भी ज्यादा पुलिस जवान तैनात रहेंगे। जानकारी के मुताबिक सम्मेलन में 50 हजार वनवासी शामिल होंगे। 15 हजार वन समितियों को सालाना मिलेगा 800 करोड़ रुपये का राजस्व।

भोपाल भी बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का गवाह। 11 साल बाद राजधानीवासियों को मिली बड़ी सौगात। शहर के बरखेड़ा नाथू में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कंपलेक्स। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के अलावा हॉकी और फुटबॉल ग्राउंड का भी निर्माण होगा। तीन चरणों में अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का कार्य पूरा किया जाएगा। 2011 में स्टेडियम निर्माण की घोषणा हुई थी। पहले चरण के काम के लिए 137 करोड़ रुपये मंजूर हुए है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus