रायपुर. रायपुर सराफा एसोसिएशन ने नई कार्यकारिणी की सूची जारी की है, जिसका कार्यकाल तीन साल तक रहेगा. एसोसिएशन के चेयरमैन प्रकाश गोलछा, अध्यक्ष धरमचंद भंसाली, कार्यवाहक अध्यक्ष संजय कानूगा, सुनील पारख (एएम), सचिव जितेन्द्र गोलछा, उपाध्यक्ष नीलेश सेठ (लाला), मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल कुचेरिया, सह सचिव विनय गोलछा, संजय देशमुख बनाए गए हैं.
रायपुर सराफा एसोसिएशन के वरिष्ठ संरक्षक कस्तूरचंद बूरड़, रामकुमार अग्रवाल, शिवराज भंसाली, धरमचन्द निमाणी, भीखमचंद कोचर, संरक्षक मदनलाल अग्रवाल, मगेलाल मालू, तिलोक चंद बरडिया, राजेन्द्र शर्मा, सुनील सोनी (विधायक), चन्द्रकांत शाह (जेजे), लालचंद गोलछा, मूलचंद गोलछा, मोहन बैद, चेतन सोनी (जेआर), पारस झाबक, प्रमुख सलाहकार सुरेश भंसाली, दीपचंद कोटडिया, हरिश डागा, खेमराज बैद, सुनील श्रीश्रीमाल (सहेली), उत्तम गोलछा (अरिहंत), शांतिलाल बरडिया (एटी), प्रदीप घोरपड़े हैं.

सलाहकार मंडल में राजेन्द्र सेठिया, विमल मालू, इन्द्रजीत सलूजा, गौतम लोढ़ा, महावीर पारख, नीलेश शाह (जे.जे.), लक्ष्मीनारायण लाहोटी, अशोक पगारिया, पंकज काकरिया, प्रहलाद सोनी, नरेन्द्र दुग्गड़, प्रकाश सोनी (प्रकाश ज्वेलर्स) में हैं.
संगठन मंत्री प्रवीण मालू, आकाश गोलछा को बनाए गए हैं. प्रचार प्रसार मंत्री वैभव गोलछा (वर्धमान), तरूण कोचर (मानस ज्वेलर्स), डॉ. मनीष गुप्ता हैं. प्रशासनिक समिति में प्रकाश झाबक, पी. उत्तम गोलछा (अजय), पवन सोनी, अमित गोलछा हैं. इसके अलावा कार्यकारिणी में शहर के कई सराफा व्यापारी शामिल हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें