Rajasthan News: राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 29 राजकीय महाविद्यालयों में विभिन्न विषयों से संबंधित नवीन संकाय खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। साथ ही, नवीन संकायों के लिए आवश्यक नवीन पदों के सृजन एवं वित्तीय प्रावधान को भी मंजूरी प्रदान की है।
प्रदेश के 22 सह-शिक्षा महाविद्यालयों एवं 6 कन्या महाविद्यालयों में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य से संबंधित नवीन संकाय खोले जाएंगे। नवीन संकायों के संचालन हेतु सहायक आचार्य के 131, प्रयोगशाला सहायक के 52, प्रयोगशाला वाहक के 52 सहित कुल 235 पदों का सृजन किया जाएगा। इसके लिए 33.26 करोड़ रुपए का वित्तीय प्रावधान रखा गया है।
साथ ही, उदयपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय, मावली को राजनीति विज्ञान विषय में स्नातकोत्तर स्तर पर क्रमोन्नत किया जाएगा। यहां स्नातक स्तर पर विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय खोले जाएंगे। नवीन संकायों के लिए सहायक आचार्य के 10, प्रयोगशाला सहायक के 4, प्रयोगशाला वाहक के 4 पद सहित कुल 18 नवीन पद सृजित होंगे। इसके लिए लगभग 2.55 करोड़ रुपए की वित्तीय मंजूरी भी दी गई है। इस स्वीकृति से प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र का विकास होगा। विद्यार्थियों को अपने पंसदीदा विषय का अध्ययन नजदीक ही करने के अवसर मिलेंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- जुआरियों के महंगे शौक: कमरे में हीटर चलाकर 52 परियों पर लगा रहे थे दांव, छापा मारने पहुंची पुलिस के भी उड़ गए होश
- MP कांग्रेस सोशल मीडिया में बदलावः नितेश राठौर की जगह चंचल व्यास बनाए गए प्रदेश अध्यक्ष, आदेश जारी
- Rajasthan News: 31 जनवरी से शुरू होगा राजस्थान विधानसभा बजट सत्र; धर्मांतरण अन्य अहम विधेयकों पर होगी चर्चा
- Delhi Assembly Elections 2025: नामांकन से पहले CM आतिशी का रोड शो, कालकाजी मंदिर में आशीर्वाद लेने के बाद कहा– जनता एक बार फिर ईमानदारी की राजनीति चुनेंगे
- Rajasthan News: 25 जिलों के CMHO पर लापरवाही के आरोप, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया नोटिस