शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में आबकारी विभाग का नया कारनामा सामने आया है। सोम डिस्टलरी में नाबालिग बच्चों से बाल मजदूरी कराई जाने के मामले में आबकारी आयुक्त ने सोम ग्रुप को तीन दिन का समय दिया है। आयुक्त ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 3 दिन में जवाब मांगा है।

सरकार के एक्शन के बाद भी कंपनी प्रबंधन को तीन दिन की आबकारी आयुक्त की ओर से मोहलत दिए जाने पर सवाल उठे है। नियमों का पालन नहीं करने के मामले में आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल ने सोम ग्रुप को नोटिस दिया है। इधर सरकार शराब कंपनी पर निगरानी नहीं रखने के मामले में आबकारी अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर चुकी है। 3 दिन के भीतर कंपनी जवाब नहीं देगी तो आबकारी विभाग फैक्ट्री को सीलबंद की कार्रवाई करेगा। बता दें कि बाल श्रम मामले में विभागीय लापरवाही उजागर हुई थी। मामला उजागर होने के बाद आबकारी विभाग के पहले ही शासन ने तीन अधियारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर बड़ा एक्शन लिया था। शासन की कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग जागा है।

Read More: MP में यूजी के सिलेबस में शामिल होंगे वेद और पुराण: उच्च शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m