टेक डेस्क. ट्विटर में हो रहे नित नए बदलाव के दौर में अब वीडियो को लेकर नई सुविधा जोड़ी गई है. इसका ऐलान खुद एलन मस्क ने करते हुए बताया कि अब ट्विटर पर लाइव फीचर भी आ गया है. एक्स ने लाइव वीडियो फीचर में सुधार किया है.

यूजर्स अब से नए एक्स में कैमरा के आइकन पर लाइव वीडियो शुरू कर सकते हैं. एलॉन मस्क ने इस खास फीचर को लोगों के साथ शेयर करते हुए अपना एक फनी वीडियो शेयर किया है. लाइव वीडियो में एलॉन मस्क मैग्नेट लाइव वीडियो के साथ एक्सपेरिमेंट करते दिखाई दे रहे हैं.

एलॉन अपनी टीम के साथ काफी कैजुअली बात कर रहे हैं. इस 59 सेकंड की वीडियो के बाद एलॉन मस्क ने लाइव बटन की इमेज भी ट्वीट की. इस इमेज में बताया गया कि कैसे इस नए फीचर का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

हर समस्या का है समाधान

अगर आप चाहते हैं कि कोई आपका ये लाइव वीडियो ना देखे या इस पर कमेंट ना करे तो इसका भी सॉल्युशन है. ऐसे में यूजर के कमेंट पर टैप करें और उनकी प्रोफाइल सिलेक्ट कर लें. गियर आइकन पर टैप करने के बाद आप ब्लॉक यूजर्स का ऑप्शन सिलेक्ट कर उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं. इस तरह सिलेक्ट किया हुआ अकाउंट अब आपके ना ही लाइव वीडियो को देख पाएगा ना ही उस पर कमेंट कर पाएगा. आप जब तक चाहें उन्हें ब्लॉक पर रख सकते हैं.