Maruti Suzuki India ने अपनी पॉपुलर एसयूवी Grand Vitara में नए सेफ्टी फीचर्स ऑफर किए हैं. कंपनी ने इसके इलेक्ट्रिक हाइब्रिड वेरिएंट में पेडेस्ट्रेन सेफ्टी अलार्म फीचर पेश किया है, जिसकी वजह से कार की कीमत 4,000 रुपये तक बढ़ जाएगी. वहीं, मारुति ने Grand Vitara के इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड वेरिएंट को Acoustic Vehicle Alerting System (AVAS) से भी जोड़ने की घोषणा की है. इन फीचर्स की खासियत है और ये कैसे काम करेंगे, आइए जान लेते हैं.

Price

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को पिछले साल सितंबर में 10.45 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एसयूवी के स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वर्जन को 18.29 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश करती है और यह 19.79 लाख रुपये तक जाती है.

Variant

चार वैरिएंट्स में उपलब्ध, एसयूवी माइल्ड हाइब्रिड, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के साथ-साथ 4-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ भी आती है. यह अपने सेगमेंट में सीएनजी किट के साथ पेश की जाने वाली पहली एसयूवी में से एक है.

क्या है ये सेफ्टी फीचर

मारुति सुजुकी की मानें तो AVAS लो-लेवल अलर्ट साउंड उत्सर्जित करता है, जिसे कार से 5 फीट दूर तक सुना जा सकता है. इस फीचर की वजह से पैदल चलने वालों और आस-पास के अन्य ड्राइवरों को पता चल जाता है कि उनके आसपास कोई गाड़ी है. मारुति सुजुकी ने ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड (एआईएस) 173 के अनुसाल ग्रैंड विटारा में अकाउस्टिक वीइकल अलर्टिंग सिस्टम को शामिल किया है और जो कम सुनने के संबंध में शांत सड़क परिवहन वाहनों (क्यूआरटीवी) की मंजूरी के लिए जरूरी है.

इनसे होता है मुकाबला

मारुति की नई हाइब्रिड ग्रैंड विटारा का मुकाबला मार्केट में मौजूद टोयोटा हाईराइडर, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशॉक, एमजी एस्टर और निसान किक जैसी गाड़ियों से होता है.