मुंबई.  कंगना रनौत स्टारर पंगा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो चुकी है. अनुमान के मुताबिक फिल्म करीब 4 करोड़ की ओपनिंग देगी.  कंगना रनौत की ये फिल्म एक 32 साल की महिला की कहानी है जो वापस अपने कबड्डी खेलने के हुनर को पूरा करने की कोशिश करती है और इस कोशिश में उसका पति और नन्हा सा बेटा उसका पूरा साथ देते हैं.

 कंगना की फिल्म की कहानी दर्शकों के दिल को छुएगी ये वादा फिल्म के शुरूआती रिव्यू ने कर दिया है. अब बस दर्शकों के सिनेमाघरों तक पहुंचने की देर है. पंगा भारत में 1450 और ओवरसीज़ में 450 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई है. ऐसे में फिल्म के पास कमाने के लिए वक्त और मौका दोनों है. फिल्म कुल 1900 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई है.

https://lalluram.com/elli-avrram-hot-photos/

ये हैं ‘पंगा’ की पूरी कहानी

फिल्म की कहानी भोपाल से शुरू होती है. भोपाल में मिडिल क्लास फैमिली में रहने वाली जया निगम (कंगना रनौत) और उनके परिवार से होती है. जया अपने पति प्रशांत (जस्सी गिल) और बेटे आदि (यज्ञ भासिन) के साथ रहती हैं. जया और प्रशांत दोनों ही भारतीय रेलवे में नौकरी करते हैं. नौकरी के साथ जया एक मां, पत्नी और हाउसवाइफ भी हैं.

https://lalluram.com/devo-ke-dev-mahadev-parwati-sonarika-bhadauria/

32 साल की उम्र में कंगना ने एक मां का रोल बखूबी निभाया है. ये काफी चैलेंजिंग था कि पहले एक मां का किरदार फिर एक कबड्डी प्लेयर को दिखाना. बड़ पर्दे पर कंगना ने अपने किरदार को बखूबी दिखाया है. उन्होंने शादीशुदा महिला की हर जिम्मेदारी, एक्सप्रेशन और सोच को दिखाया है. एक्ट्रेस ने अपने किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय करने की कोशिश की है. वहीं, जस्सी गिल कंगना के पति प्रशांत के रोल में हैं और यज्ञ भसीन ने उनके बेटे का रोल प्ले किया है.

https://lalluram.com/eden-levine-hot-photos-hollywood/