दिल्ली। पूरे देश और दुनियाभर में कोरोनावायरस के कहर और कोहराम के बीच में आज से नया फाइनेंशियल ईयर लागू हो गया है। आज से कई नियम भी बदल जाएंगे।
दरअसल, कोरोनावायरस के संकट के कारण चालू वित्त वर्ष की अवधि बढ़ाने की खबरें आ रही थीं, जिसे सरकार ने खारिज कर दिया है। सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि एक अप्रैल 2020 से ही नया वित्त वर्ष शुरू होगा। इसके चलते टैक्स, बैंकिंग समेत कई सेक्टर से जुड़े नियमों में बदलाव होगा। जिसका सीधा असर हमारी और आपकी जेब पर पड़ेगा।
आज से पूरे देश में इनकम टैक्स का नया स्लैब लागू किया जा रहा है। अब टैक्स पेयर्स के सामने दो विकल्प होंगे। वे चाहें तो टैक्स छूट की सभी रियायतों को छोड़कर घटी हुई नई दरों पर कर चुका सकते हैं। अगर वे रियायतों का लाभ लेना चाहते हैं तो मौजूदा दरों का विकल्प चुनना होगा। इसके साथ ही आज से कई सरकारी बैंकों का विलय प्रभावी हो गया है। इसके साथ ही म्युचुअल फंड खरीदने और कंपनी ला में भी कई बदलाव आज से प्रभावी हो जाएंगे।