रायपुर. फ्लाइट (Flight) में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर (Swami Vivekananda Airport ) से मुंबई और कोच्चि (mumbai to kochi flight) के लिए 30 अक्टूबर से इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) की नई फ्लाइट शुरू हो रही है. यह 30 नवंबर तक रायपुर के मुंबई और कोच्चि के बीच चलेगी.
इस फ्लाइट के शुरू होने से मुंबई (Mumbai) जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. वहीं नागरिक उड्डयन विभाग ने घरेलू विमान सेवाओं के लिए शीतकालीन समय सारिणी (विंटर शेड्यूल) जारी किया है. इसमें स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर (Swami Vivekananda Airport Raipur ) से संचालित दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बैंगलुरू, हैदराबाद, अहमदाबाद, प्रयागराज, जगदलपुर, इंदौर, भोपाल, पुणे, इंदौर, जगदलपुर, भुवनेश्वर और कोलकाता के लिए चल रही फ्लाइटों के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. हालांकि विंटर सीजन में जयपुर, गोवा के लिए विमानन कंपनियों द्वारा नई फ्लाइटों का संचालन शुरू किए जाने की उम्मीद थी.
ये है नई फ्लाइट का टाईम (New flight schedule)
जानकारी के अनुसार फ्लाइट क्रमांक 6ई-885 रायपुर से 6.40 बजे उड़ान भरने के बाद रात 8.45 बजे मुंबई पहुंचेगी. उसके मुंबई से रात 9.30 बजे उड़ान भरने के बाद रात 11.30 बजे कोच्चि पहुंचेगी. वहीं फ्लाइट क्रमांक 6ई211 कोच्चि से सुबह 5.15 बजे रवाना होने के बाद सुबह 7.30 बजे मुंबई पहुंचेगी. वहां से सुबह 8.10 बजे रवाना होने के बाद सुबह 10 बजे रायपुर पहुंचेगी.