नई दिल्ली. त्योहारी सीजन में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर विशेषज्ञों ने चेताया है. एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि सर्दियों के मौसम में संक्रमण फैलने की आशंका है, इसलिए सतर्क रहें और मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें. डॉ. गुलेरिया ने कहा, कोरोना के नए वेरिएंट बदलाव के साथ आते हैं, इसलिए हमें सतर्क रहना होगा. हालांकि, अब स्थिति बदल गई है. इससे पहले टीकाकरण नहीं हुआ था लेकिन अब लगभग सभी लोगों को टीका लगाया जा चुका है. वायरस के खिलाफ उनमें प्रतिरोधकता विकसित हो चुकी है. फिर भी हमें सावधानी बरतनी होगी. अगर आप बाहर जा रहे हैं तो मास्क जरूर पहनें. बुजुर्ग लोगों को बाहर जाने से बचना चाहिए क्योंकि उनके संक्रमित होने की संभावना ज्यादा है. Also Read: इस बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा…

महाराष्ट्र में दो सप्ताह में 18 मामले

दिवाली से पहले महाराष्ट्र में डर बढ़ता जा रहा है. पिछले 15 दिनों में ओमिक्रोन के नए वेरिएंट के 18 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 13 मामले पुणे से, दो-दो नागपुर और ठाणे से तथा एक मामला अकोला जिले से सामने आया. मुंबई महानगरपालिका ने लगातार दूसरे हफ्ते एडवाइजरी जारी कर लोगों से मास्क पहनने की अपील की है. मेदांता अस्पताल के एमडी डॉ. नरेश त्रेहान ने कहा, इससे पहले भी कोरोना वायरस जब भी परिवर्तित (म्यूटेट) हुआ है, यह पहले से कुछ कमजोर हुआ है जैसा कि हमने ओमिक्रॉन के मामले में देखा. नए वेरिएंट और ज्यादा प्रभावशाली होंगे और फैलेंगे. इसलिए सावधान रहें.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-