रेनो डस्टर भारतीय मार्केट में एक बेहतरीन कार मानी जाती है. इस कार को कंपनी ने कई साल पहले लॉन्च किया था. साथ ही रेनो डस्टर कंपनी की एक समय में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में शामिल थी. वहीं अब इस कार का तीसरा जनरेशन जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाला है. लॉन्च से पहले इस कार का क्रैश टेस्ट हुआ है जिसमें इस कार को 3 स्टार रेटिंग मिली है. वहीं इस टेस्ट को यूरो एनकैप ने किया है.
Renault Duster का क्रैश टेस्ट
रेनो डस्टर को यूरोपियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Euro NCAP) के तहत सेफ्टी टेस्ट के लिए भेजा गया. इस दौरान SUV को 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इस कार ने एडल्ट सेफ्टी के लिए 70% स्कोर किया है. वहीं इसे चाइल्ड सेफ्टी के लिए 84% स्कोर मिला है. इसके अलावा सेफ्टी असिस्ट सिस्टम के लिए 57%, रोड यूजर्स के लिए 60% स्कोर दिया गया है.
रेनो डस्टर के जिस मॉडल का क्रैश टेस्ट किया गया उसमें 1.6 लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन था. और साथ में हाइब्रिड सेटअप भी मौजूद था, जो फ्रंट व्हील्स को पावर देता है. हालांकि ये सेफ्टी रेटिंग डस्टर के दूसरे वेरिएंट्स पर भी लागू होती है.
एडल्ट सेफ्टी में डस्टर को 40 में से 28.1 पॉइंट मिले. एसयूवी में फ्रन्टल इम्पैक्ट टेस्ट में 11.4, लेटरल इम्पैक्ट टेस्ट में 12 और रियर इम्पैक्ट में 3.6 पॉइंट हासिल किए. इसके अलावा रेस्क्यू टेस्ट में कार को 4 में से 1.2 पॉइंट मिले.
देश में कब होगी लॉन्च
बता दें कि नई रेनो डस्टर को कंपनी 2025 के मध्य तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है. वहीं जिस कार का क्रैश टेस्ट हुआ है उस कार मॉडल को देश में नहीं लॉन्च किया जाएगा. देश में लॉन्च होने वाली गाड़ी भारत में ही तैयार की जा रही है.
साइड इम्पैक्ट टेस्ट में डस्टर की परफॉर्मेंस ठीक रही लेकिन फ्रन्टल क्रैश टेस्ट में ये कमजोर साबित हुई. डस्टर ने ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के घुटनों को ठीक से प्रोटेक्ट किया, लेकिन चेस्ट के लिए सेफ्टी एवरेज नजर आई.