शिखिल ब्यौहार, भोपाल। देशभर में जीएसटी की नई दरें आज से लागू हो गई है। सोमवार 22 सितंबर से जरूरत के सामानों पर केवल दो स्लैब में जीएसटी लगेगा। अब सामानों पर 5 या 18 प्रतिशत जीएसटी ही लगेगी। वहीं एमपी बीजेपी ने इसे दीपावली से पहले उपहार बताया है तो वहीं कांग्रेस ने निशाना साधा हैं।

कई सामान हुए सस्ते

जीएसटी का नया स्लैब लागू हो गया है। नूडल्स-पास्ता, बटर समेत कई सामान सस्ते होंगे। बिस्कुट, कॉफी, शैपू और साबुन पर लगने वाली 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। बटर, चीज, मिठाइयां और नमकीन आदि पर 12 फीसदी की जगह 5 फीसदी जीएसटी लगेगा। तंबाकू, कार्बोनेटेड ड्रिंक और लग्जरी सामान पर 40% का स्पेशल टैक्स लगेगा।

ये भी पढ़ें: 9 सवालों में पढ़िए कैसे लौटे ‘सस्ते दिन’? 375 से ज्यादा चीजें सस्ती, सिगरेट फूंकना और रिवॉल्वर रखना महंगा, जानिए सबसे सस्ती कौन-सी चीजें हुई

इन पर 28 से 18 प्रतिशत लगेगी GST

सीमेंट पर टैक्स 28% से 18% हुआ, इससे घर बनाने या मरम्मत का खर्च कम होगा। TV, AC जैसे सामान पर टैक्स 28% से घटकर 18% हो गया है। इससे ये सस्ते होंगे। वहीं 33 जरूरी दवाइयां, खासकर कैंसर और गंभीर बीमारियों की दवाओं पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। छोटी कारें और 350cc तक की मोटरसाइकिलों पर अब 28% की जगह 18% टैक्स लगेगा। ऑटो पार्ट्स और थ्री-व्हीलर पर भी टैक्स 28% से 18% हुआ, जिससे ये सस्ते होंगे।

BJP ने बताया उपहार

जीएसटी पर बीजेपी विधायक व प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि पूरे देश को दीपावली के पहले मां शक्ति पर्व पर उपहार दिया है। बहुत आसानी से बहुत सी चीजें सुलभ होगी। 99% ऐसी चीज हैं जो 12% थी, वह 5% आ गई। छोटे-छोटे साधनों से लेकर मावा पनीर से लेकर रोजमर्रा की चीजों की कीमतों में कमी आई है। चार पहिया गाड़ी के भी 75000 से लेकर 4 लाख रुपए तक की बचत होगी।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के बड़े नेताओं को खतरा ! पूर्व मंत्री पीसी शर्मा बोले- सरकार करा रही जासूसी, बीजेपी का तंज- कांग्रेस को अपने आप से खतरा

भगवानदास सबनानी ने आगे कहा कि पूरे देशवासियों की तरफ से आभार व्यक्त करते हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज दोपहर में बाजार में जाएंगे। लोगों को जागरूक करेंगे। बातचीत करेंगे और जीएसटी का ज्यादा लाभ लोग उठाएं यही अपील है। यदि विकसित भारत बनाना है तो आत्मनिर्भर होना पड़ेगा और स्वदेशी को अपनाना पड़ेगा। मध्य प्रदेश इन दोनों दिशाओं में लगातार आगे बढ़ रहा है।

कांग्रेस ने कही ये बात

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ विक्रम चौधरी ने कहा कि गब्बर सिंह टैक्स से लूटकर अब जश्न मना रहे है, यह बीजेपी की खासियत है। मोदी सरकार ने जनता से 1 लाख करोड़ से ज्यादा की लूट की। अब कह रहे ‘प्रदेश और देशवासियों खुश हो जाओ, गब्बर सिंह टैक्स हम कम कर रहे है, अब कम लूटेंगे आपको…’, उन्होंने आगे कहा कि गब्बर सिंह टैक्स ने पहले ही देश की कमर तोड़ दी, उद्योग-धंधों को चौपट कर दिया, अब जनता को मूर्ख समझ मनमानी का जश्न मना रहे है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H