इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है. रोज प्रदेश के विभिन्न जिलों से संक्रमण के सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि राज्य शासन द्वारा संक्रमण को रोकने तमाम उपाए किए जा रहे हैं. हालात को देखते हुए प्रदेश के लगभग सभी प्रमुख जिलों में कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसी बीच राज्य सरकार के कोरोना नियंत्रण मंत्री तुलसी सिलावट ने संकेत दिए हैं कि जनता कर्फ्यू को लेकर कल जारी हो सकते हैं नए दिशा निर्देश.

ऑक्सीजन और आवश्यक दवाइयों की समस्याओं का हल बहुत जल्द
बता दें कि कोरोना कफ्र्यू की जगह क्राइसिस मैनेजमेंट की टीम कर रही है जनता कर्फ्यू लगाने पर विचार. इंदौर के कोरोना नियंत्रण प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने दावा किया है कि 3 दिनों में ऑक्सीजन और आवश्यक दवाइयों की समस्याओं को हल कर लिया जाएगा. उन्होंने कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के भावुक होने और आपदा काल में राजनीति के आरोप पर कहा कि सरकार सभी लोगों से सहयोग की अपील कर रही हैं. इस आपदा काल में दलगत राजनीति को भूलकर मानवता के नाम पर सभी लोगों से कोरोना की रोकथाम और उपचार में मदद की अपील की है. उन्होंने कहा कि सभी लोग एक साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग लडेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी.

मंत्री ने अधिकारियों के साथ ली बैठक
मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर के अधिकारियों के साथ की कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उपचार की सुविधाओं को लेकर लंबी बैठक ली. बैठक के बाद उन्होंने जनता कर्फ्यू को लेकर जल्द ही नए दिशा निर्देश जारी होने के संकेत दिए हैं.