Haryana Politics Update : हरियाणा में अचानक उठे सियासी भूचाल के बाद बीजेपी के लिए आज खास दिन रहा. विधानसभा में बुलाए गए विशेष सत्र में नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार का फ्लोर टेस्ट हुआ. जिसमें नायब सैनी सरकार ने विश्वास मत हासिल किया और इसी तरह सरकार ने फ्लोर टेस्ट पास का लिया है. सदन में विश्वास प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित हुआ है.

बता दें कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) के बीच गठबंधन टूटने के बाद मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. खट्टर के इस्तीफे के बाद भाजपा ने 54 वर्षीय OBC नेता नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया और कल शाम में ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीट हैं. जिसमें बीजेपी के 41 सदस्य हैं और उसे 7 में से छह निर्दलीय विधायकों के साथ-साथ हरियाणा लोकहित पार्टी के एकमात्र विधायक गोपाल कांडा का भी समर्थन प्राप्त है. जननायक जनता पार्टी (JJP) के 10 विधायक हैं. वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के पास 30 विधायक हैं और एक विधायक इंडियन नेशनल लोकदल का है.