हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में बिल्कुल नई XPulse 200T 4V बाइक लॉन्च की है. इसकी कीमत 1,25,726 रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) से शुरू होती है. Hero की यह बाइक ऑन-रोड के साथ ऑफ रोड के लिए भी इस्तेमाल की जा सकती है. इस टू-व्हीलर की चर्चा लंबे समय से हो रही है. कुछ महीने पहले ही इससे जुड़ी जानकारी सामने आई थी. नई बाइक “XPulse 200T 2V” का मॉर्डन वर्ज़न है, जिसमें 4-वॉल्व इंजन दिया गया है.
2022 Hero XPulse 200T का डिजाइन
Hero XPulse 200T में हेडलैम्प को अपडेट किया गया है. इसके अलावा कंपनी ने बाइक के डिजाइन में मामूली बदलाव किए हैं, ताकि इसे पहले से अधिक आकर्षक बनाया जा सके. बाइक की हेडलाइट और फोर्क गेटर्स के ऊपर एक छोटी फ्लाई स्क्रीन नजर आती है. इसके साथ ही अपडेटेड बाइक के इस नए एंगल से कुछ और बदलावों का भी पता चलता है. इनमें से ज्यादातर छोटे विजुअल चेंज हैं.
ये हैं फीचर्स
इस नई बाइक में कई नए फीचर्स मिल रहे हैं, लेकिन इंजन और पीक पिछले मॉडल 2V जैसा ही है. मोटरसाइकिल में 199सीसी एयर एण्ड ऑयल कूल्ड इंजन जोड़ा गया है, जो 8,500आरपीएम पर 19.1hp पॉवर और 6500आरपीएम पर 17.3Nm टॉर्क मिलता है. साथ में 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है. 2V के मुकाबले नया मॉडल ज्यादा पावर और टॉर्क उत्पन्न करते हैं.
इंजन और परफॉर्मेंस
नए XPulse 200T 4V में 200cc का 4 वॉल्व ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है. यह 19.1PS की अधिकतम पावर और 17.3Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह अपने पुराने वर्जन से 6% अधिक पावर और 5% अतिरिक्त टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें आगे की तरफ 37 मिमी फ्रंट फोर्क्स और पीछे 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनो-शॉक मिलता है. राइडर की सुरक्षा के लिए इसमें 276mm फ्रंट और 220mm रियर पेटल डिस्क ब्रेक मिलते हैं.
इसे भी पढ़ें – Corona update : पूरी दुनिया में कहर बरपाने लगा कोरोना, 7 दिन में 36 लाख केस, 10 हजार की मौत, जानिए छत्तीसगढ़ में क्या है हालात…
एलन मस्क का बड़ा एलान, जल्द ही ट्विटर सीईओ के पद से देंगे इस्तीफा
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक