New India Co-operative Bank Scam: न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले में आरोपी पूर्व जनरल मैनेजर हितेश मेहता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. RBI के अधिकारियों को उसने बताया कि 122 करोड़ रुपये उसने रकम अपने पहचान के लोगों को दिए हैं. साथ ही यह भी कहा कि उसने यह रकम कोविड (Covid-19) काल के समय निकालना शुरू किया था.

Jammu & Kashmir: आतंकवाद समर्थकों पर LG का एक्शन, 3 सरकारी कर्मचारियों को किया बर्खास्त

न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले में आरबीई के अधिकारियों ने आरोपी पूर्व जनरल मैनेजर हितेश मेहता से पूछताछ की. आरोपी हितेश ने आरबीआई के सामने बताया कि उसने बैंक से निकाले गए रकम अपने पहचान को लोगों को दिया है.

US Will Deport Indians: अमेरिका से आज फिर बड़ी संख्या में भारतीय लौटेंगे, मोदी ने दिया सख्त बयान…

गौरतलब है कि अकाउंट हेह होने की वजह से आरोपी हितेश मेहता के पास बैंक का कैश संभालने की जिम्मेदारी थी. इसके अलावा GST और TDS देखने का और पूरा अकाउंट देखने की जिम्मेदारी भी आरोपी की ही थी. मिली जानकारी के अनुसार प्रभादेवी तिजोरी से 112 करोड़ रुपये और गोरेगांव कार्यालय की तिजोरी से 10 करोड़ रुपये गायब हुए हैं.

‘आज तुम्हारा समय…,’ लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने पर संजय राउत का BJP पर हमला , कहा- कल हमारा समय आएगा फिर हम…

दादर थाने में एफआईआर दर्ज

बैंक के सीओओ की शिकायत पर दादर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है. पुलिस शिकायत के अनुसार, साल 2020 से 2025 के बीच यह घोटाला हुआ. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में हितेश के अलावा एक और व्यक्ति का भी इस घोटाले में शामिल होने का शक है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे आगे की जांच के लिए इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) को ट्रांसफर कर दिया गया है.

कौन बनेगा दिल्ली सीएम: क्या सीएम की रेस से बाहर हो गए प्रवेश वर्मा? एक महिला विधायक समेत ये तीन नाम सबसे आगे

बता दें कि पुलिस ने इस मामले में सीओओ की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316 (5) और 61 (2) के तहत केस दर्ज किया है. इकोनॉमिक ऑफेंस विंग की जांच से यह साफ होगा कि यह घोटाला कैसे अंजाम दिया गया और इसमें कितने लोग शामिल थे. इसके अलावा जांच में यह भी पता चलेगा कि क्या बैंक की ओर से नियमों और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने में कोई लापरवाही बरती गई थी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m