दिल्ली। देश में लड़कियों की शिक्षा के लिए राज्य सरकारें तरह तरह के कदम उठा रही हैं। अब असम सरकार ने छात्राओं के लिए एक अनूठी योजना लांच की है।

असम में स्कूल में पढ़ाई करने वाली छात्राओं के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। अब कक्षाओं में हर छात्रा को उपस्थित होने पर हर रोज सौ रुपये मिलेंगे। ये जानकारी असम के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने दी है। इस बारे में उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा ये पहल की जा रही है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्तमान महीने के अंत तक छात्राओं को हर दिन क्लास अटेंड करने पर सौ रुपये प्रतिदिन दिये जाएंगे। ये योजना पूरे राज्य में छात्राओं को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से असम सरकार द्वारा शुरू की जा रही है।

 

इसके साथ ही असम सरकार बारहवीं बोर्ड की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास होने वाली छात्राओं को प्रज्ञान भारती योजना के तहत 22,000 दोपहिया वाहन वितरित कर रही है। सरकार की इस योजना पर 144 करोड़ रुपये खर्च होंगे। असम सरकार लड़कियों को शिक्षित करने के लिए कई योजनाएं ला रही है। जिससे राज्य में बालिका शिक्षा के स्तर को और भी बेहतर बनाया जा सके।