लुधियाना. पंजाब में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में प्रातःकाल की सभा को प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग की खेल नीति-2021 अनुसार स्कूलों में सुबह की सभा दौरान करवाई जाने वाली गतिविधियों में एकरूपता लाने और सुबह की सभा को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभाग द्वारा स्कूल के शारीरिक अध्यापक और समूह स्टाफ के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं.
सुबह की सभा को प्रभावशाली बनाने और अनुशासन कायम रखने में स्कूल स्टाफ की भागीदारी को यकीनी बनाया जा सके।
इस सम्बन्ध में मुख्य कार्यालय की विभिन्न टीमों से तरफ से स्कूलों में होने वाली सुबह की सभा का समय पर निरीक्षण किया जाएगा।
दिशा-निर्देशों में स्कूल प्रमुखों को भी निर्देश दिए गए हैं कि शैक्षिक फैशन 2023-24 शुरू हो चुका है इसलिए सभी स्कूलों में खेल मैदान साफ और नियमों अनुसार बनाए जाएं और उनको पूरा वर्ष मेंटेंन रखा जाए जिसकी जिम्मेदारी स्कूल प्रमुख और शारीरिक शिक्षा अध्यापक की होगी।
सैशन के खेल टूर्नामैंटों में भाग लेने के लिए टीमों की तैयारी शुरू करवाई जाए। स्कूल से अटैच मिडल स्कूलों की टीमें तैयारी के लिए शारीरिक शिक्षा अध्यापक की सेवाएं ली जाएं।
क्या हैं दिशा-निर्देश –
पहली घंटी बजने पर क्लास बच्चों की अटैंडैंस लगाएंगे।
शारीरिक शिक्षा अध्यापक और स्कूल प्रमुख सुबह की सभा से संबंधी साजो समान का प्रबंध करेंगे।
दूसरी घंटी बजने के उपरांत क्लास इंचार्ज अपनी-अपनी कक्षा को लाइनों में लेकर सुबह की सभा में जाएंगे।
क्लास इंचार्ज अपनी-अपनी कक्षा की लाइन आगे खड़े होंगे और अनुशासन कायम रखेंगे।
अन्य सभी अध्यापक भी सुबह की सभा के लिए सहयोग करेंगे।
हरेक स्कूल में सुबह की सभा ड्रम से करवाई जाएगी।
योग, मास पी.टी., डम्बल और लेजियम ड्रिल अलग-अलग दिन करवाए जाएंगे।
विशेष दिनों के सम्बन्ध में विषय अध्यापक और विद्यार्थी विचार व्यक्त करेंगे।