चंकी बाजपेयी, इंदौर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज सोमवार 13 मई को मतदान जारी है। मध्य प्रदेश की 8 सीट देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में सुबह 7 बजे से मतदान किए जा रहे हैं। इसी बीच इंदौर पुलिस ने टेक्निकल आधार पर एक कदम आगे बढ़ाते हुए तमाम शहरी क्षेत्र के मतदान बूथों को एक ऑनलाइन एप के माध्यम से कनेक्ट किया है। जिसमें निगरानी रखने के साथ ही सुरक्षा प्रदान करने का एक बेहतर प्रयास किया जा रहा है।

Lok Sabha Election 4 Phase Voting Percentage: एमपी में 3 बजे तक 59.63 फीसदी मतदान, इंदौर में सबसे कम पड़े वोट, जानिए आंकड़ा

दरअसल, इंदौर पुलिस विभाग द्वारा एंड्रॉयड एप डिजाइन किया गया है। जिसके बारे में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से किसी तरह की कोई कंट्रोल रूम की आवश्यकता नहीं होती है। अधिकारी सिर्फ अपने मोबाइल फोन के माध्यम से ही संचालित कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि किसी बूथ की जानकारी लेना हो… जैसे- वहां कौन सा अधिकारी मौजूद है, कितने मतदाता केंद्र पर वोट डल रहे हैं, कहा मतदान डालना बाकी है जैसी तमाम जानकारी इस ऐप के माध्यम से मोबाइल पर ही नजर आ जाएगी। इसके साथ ही इस ऐप के माध्यम से सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों को भी काफी सहूलियत मिलेगी। क्योंकि एप में ही तमाम जानकारियां मौजूद रहेगी।

CBSE 10th-12th Result 2024: MP की बेटियों ने किया कमाल, जबलपुर में साक्षी तिवारी में हासिल किए 98.5 प्रतिशत, भोपाल में 12वीं की इशिका ने किया टॉप

यदि किसी बूथ पर किसी तरह का कोई विवाद या फिर घटना होती है तो उसकी जानकारी तुरंत मिल जाएगी और तुरंत अधिकारियों से संपर्क किया जा सकेगा। फिलहाल यह एंड्रॉयड ऐप का उपयोग केवल शहरी जिले में पुलिस द्वारा किया जा रहा है। जो तमाम अधिकारियों के मोबाइल फोन पर एक्सेस कर रही है। आने वाले समय में इसे और बेहतर रूप दिया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H